10 साल में चांदी काटने वाले सबके पसंदीदा फ्लेक्सी कैप फंड 

अधिकांश निवेशक अपने पोर्टफोलियो में फ्लेक्सीकैप फंड को शामिल करना पसंद करते हैं

ऐसा इसलिए क्यों एक बार के निवेश में लार्ज कैप, मिड कैप व स्माल कैप, जहां भी ग्रोथ दिखे, निवेश का मौका मिल जाता है

क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड, डायरेक्ट प्लान का रिटर्न बीते 10 सालों में 19.99% CAGR

पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट - 10 साल का CAGR 18.50% CAGR

जेएम फ्लेक्सी कैप फंड - डायरेक्ट, 10 साल का CAGR 17.09 %

एचडीएफडी फ्लेक्सी कैप फंड - डायरेक्ट, 10 साल का CAGR 16.27%

एडलवाइस फेक्सी कैप फंड डायरेक्ट, 10 साल का CAGR 15.87%

याद रखें NAV 5 तारीख को आधार मानकर लिया गया है

5 लार्ज एंड मिडकैप कैप फंड 3 दशक से देते आ रहे हैं गजब रिटर्न