Citichem India SME IPO : पहले ही दिन शानदार रिस्पॉन्स
सिटीकेम इंडिया लिमिटेड आईपीओ 27 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और पहले ही दिन इस इश्यू को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला.
रिटेल इन्वेस्टर्स के तगड़े रिस्पॉन्स के चलते यह इश्यू पहले दिन 27.28 गुना सब्सक्राइब हुआ.
वहीं एनआईआई कैटेगरी में 8.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
Citichem India SME IPO GMP में 30 रुपये है, जो इश्यू मूल्य से 42.8% अधिक है
कंपनी ने 70 रुपये प्रति शेयर प्राइस तय किया है. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 2000 शेयरों का है
कंपनी मुख्य रूप से दवा उद्योग के लिए कार्बनिक और अकार्बनिक रसायनों, थोक दवाओं और खाद्य रसायनों की खरीद, आपूर्ति और वितरण में विशेषज्ञता रखती है.
वित्त वर्ष 24 में कंपनी ने 1960.58 लाख रुपये का राजस्व, 179.29 लाख रुपये का EBITDA और 111.83 लाख रुपये का PAT हासिल किया.
यह आईपीओ 31 दिसंबर को बंद होगा. आईपीओ के लिए शेयर अलॉटमेंट को 1 जनवरी को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है