मोतीलाल ओसवाल की खरीददारी से BEML शेयरों में हलचल
3,048.3 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर, Motilal Oswal Financial Mutual Fund ने 2.66 लाख BEML शेयर खरीदे,
गुरुवार को BEML के शेयर 17.3% उछलकर ₹3,239 के स्तर पर बंद हुए थे
दिसंबर तिमाही तक Motilal Oswal के पास कंपनी के 1% से कम हिस्सेदारी थी, इसलिए नाम शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं था
बड़ी कम्पनियाँ Invesco, Kotak Mahindra Bank, HDFC Small Cap Fund और ICICI Prudential की BEML में 1.83% से 6.15% तक हिस्सेदारी है
BEML को Bengaluru Metro Rail Corporation Ltd. से ₹405 करोड़ का ठेका मिला है
यह ठेका मेट्रो कारों के डिज़ाइन, निर्माण, आपूर्ति, परीक्षण, इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस से जुड़ा है
BEML शेयरों में बीते एक महीने में 32% की वृद्धि दर्ज की गई
साल की शुरुआत से अब तक शेयर 21.39% गिर चुका है
BEML एक सरकारी कंपनी है और इंफ्रास्ट्रक्चर एवं डिफेंस सेक्टर में मजबूत उपस्थिति रखती है
Motilal Oswal की ताजा खरीदारी के बाद निवेशक इस स्टॉक को लेकर उत्साहित हैं, जिससे आगे भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है