एक्सपर्ट के अनुसार हफ्ते भर में कमाल करेंगें ये 5 शेयर
बाजार एक्सपर्ट, सुगंधा सचदेवा, हेन्सेक्स सिक्योरिटीज के महेश ओझा द्वारा 5 शेयरों को खरीदने की सलाह दी गयी है
बता दें की एक्सपर्ट सुझाव वाले इस शेयरों की मूल्य 100 रुपये से भी कम है
एक्सपर्ट सुगंधा सचदेवा ने सजिलिटी इण्डिया के स्टॉक को 37.30 रुपये पर खरीदने की सलाह दी है टारगेट प्राइज 43.50 रुपये और स्टॉप लॉस 34.70 रख सकते हैं
उन्होंने रेणुका शुगर्स के शेयर को 41.30 के भाव पर खरीदने 46.70 रुपये टारगेट प्राइज रखने व 38.30 रुपया स्टॉप लॉस रखें की सलाह दी है
महेश एम ओझा ने IFCI के शेयर को 67 रुपये में खरीदने और 71 से 85 रुपये टारगेट प्राइज रखने व 63 रुपये स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है
उन्होंने NHPC के शेयर 82 रुपये में खरीदने, 87 से 98 रुपये टारगेट प्राइज रखने व 63 रुपये में स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है
महेश ओझा ने PTC इण्डिया के शेयर्स को 44 रुपये में खरीदने 48 से 55 रुपये टारगेट प्राइज रखने और 42 रुपये पे स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है