अगर आप टैक्स सेविंग के साथ वेल्थ बनाना चाहते हैं, तो इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) आपके लिए शानदार ऑप्शन हो सकता है. हाल के आंकड़ों ने साबित किया है कि कुछ टॉप ELSS फंड्स ने पिछले 5 सालों में 30% से ज्यादा का सालाना रिटर्न (CAGR) दिया है, यही नहीं, 10 साल के रिटर्न भी दमदार हैं. आइए जानें कौन-कौन से फंड्स हैं इस लिस्ट में –
टॉप 7 ELSS फंड्स जिन्होंने किया कमाल
स्कीम का नाम | 5 साल रिटर्न (Direct) | 10 साल रिटर्न (Direct) |
---|---|---|
Quant ELSS Tax Saver Fund | 39.82% | 20.37% |
Bandhan ELSS Tax Saver Fund | 33.05% | 14.42% |
SBI Long Term Equity Fund | 32.94% | 14.10% |
HDFC ELSS Tax Saver | 31.55% | 13.12% |
DSP ELSS Tax Saver Fund | 31.33% | 15.96% |
Franklin India ELSS Fund | 30.92% | 13.27% |
Motilal Oswal ELSS Fund | 30.65% | 16.89% |
पराग पारीख ELSS Tax Saver Fund ने भी 5 साल में 31.21% रिटर्न दिया है, लेकिन इसे लिस्ट में नहीं जोड़ा गया क्योंकि इसकी 10 साल की हिस्ट्री नहीं है (लॉन्च हुआ था जुलाई 2019 में)
क्यों दिख रहे हैं इतने हाई रिटर्न?
5 साल पहले यानी 2020 में कोरोना की वजह से शेयर बाजार बुरी तरह गिर गया था, उस समय जो निवेश हुआ, उसने जबरदस्त रिटर्न दिया क्योंकि बाजार ने जबरदस्त रिकवरी की, लेकिन सिर्फ इसी वजह से इन फंड्स को बढ़िया नहीं कह सकते – इनके 10 साल के रिटर्न भी 13% से 20% के बीच हैं, जो लॉन्ग टर्म में बेहतरीन माने जाते हैं.
क्या आपको इन फंड्स में निवेश करना चाहिए?
अगर आप टैक्स सेविंग के साथ-साथ वेल्थ भी बनाना चाहते हैं, तो ELSS एक बढ़िया विकल्प है. सेक्शन 80C के तहत इसमें किए गए निवेश पर 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है. हालांकि 1 अप्रैल 2025 से नई टैक्स व्यवस्था में 12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो जाएगी, जिससे कुछ लोगों को 80C की जरूरत नहीं रह जाएगी.
लेकिन ध्यान रखें — ELSS का असली फायदा है लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन, अगर आप SIP के जरिए लंबे समय तक निवेश करें, तो ये फंड्स आपको अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
रिस्क का ध्यान रखें
ELSS फंड्स का पैसा शेयर बाजार में लगता है, इसलिए इन पर बाजार के उतार-चढ़ाव का असर सीधा पड़ता है. इन्हें “Very High Risk” कैटेगरी में रखा गया है, इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले खुद से ये सवाल ज़रूर पूछें –
- क्या मैं उतार-चढ़ाव झेल सकता हूं?
- क्या मैं 5 साल या उससे ज्यादा समय के लिए निवेश कर सकता हूं?
- क्या मैं SIP में नियमित निवेश कर सकता हूं?
अगर हां, तो ELSS आपके लिए एक दमदार रास्ता हो सकता है – टैक्स बचाइए और धन बढ़ाइए, दोनों साथ-साथ
यह पढ़ें : HDFC Mutual Fund की नई सुविधा WhatsApp पर एक टैप में करें म्यूचुअल फंड में निवेश
यह पढ़ें : Axis म्यूचुअल फंड हुआ डिफेंसिव – अब फोकस सिर्फ देसी कंपनियों पर

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद