SIP : बाजार के उतार-चढ़ाव से बचने का स्मार्ट तरीका

  • Post author:
  • Post category:SIP
  • Reading time:2 mins read
You are currently viewing SIP : बाजार के उतार-चढ़ाव से बचने का स्मार्ट तरीका

Mirae Asset Mutual Fund ने अपनी ‘Passively Active’ सीरीज के तहत बताया है कि कैसे SIP (Systematic Investment Plan) निवेशकों को बाजार टाइमिंग की चिंता से मुक्त कर सकता है. आइए, सरल भाषा में समझते हैं कि SIPs के ज़रिए बाज़ार टाइमिंग (उतार-चढ़ाव) से बेहतर रिटर्न कैसे मिल सकता है.

रुपये-कॉस्ट एवरेजिंग (Rupee-Cost Averaging)

जैसा की आप जानते हैं SIP में हर महीने या तय समय पर एक निश्चित राशि निवेश करनी होती है. जब बाज़ार नीचे होता है, तब अधिक यूनिट्स मिलती हैं और जब बाज़ार ऊपर होता है, तब कम यूनिट्स मिलती हैं. इससे निवेश की औसत लागत संतुलित रहती है और एक बार में बड़ी रकम लगाने का जोखिम कम हो जाता है.

आसान है : 3,333 रुपये SIP की ताकत 1.69 करोड़ रुपये का लक्ष्य कैसे हासिल करें?

इंसानी सोच की गलतियों से बचाव

कई बार निवेशक बाज़ार को लेकर भावनात्मक फैसले लेते हैं, जैसे –

  • कन्फर्मेशन बायस (अपने विचार को सही मानना)
  • रीसेंसी बायस (हाल की घटनाओं से प्रभावित होना)

SIP एक ऑटोमैटिक प्रोसेस है, जिससे निवेश अनुशासित बना रहता है, अगर आप हर दिन के रिटर्न पर ध्यान नहीं देते और लम्बे वक्त तक निवेश करते हैं तो अच्छे रिटर्न का लाभ ले सकते हैं.

यह पढ़ें : 25,000 रुपये की SIP से करोड़पति बनने का आसान तरीका, 10, 15 साल में होगा पैसा ही पैसा

चक्रवृद्धि ब्याज (Compounding) का फायदा

नियमित निवेश से ब्याज पर भी ब्याज मिलता है, जिसे चक्रवृद्धि ब्याज (कम्पाउंडिंग) कहा जाता है. जितना लंबा निवेश का समय होगा, उतना अधिक फायदा मिलेगा

लंबे समय तक बाजार में बने रहना

SIP में निवेश का मतलब है कि आप लंबे समय तक बाज़ार में बने रहते हैं. ऐतिहासिक डेटा बताता है कि बार-बार निवेश को रोकने और शुरू करने की तुलना में लंबे समय तक निवेश बनाए रखना अधिक फायदेमंद होता है.

SIP न केवल बाज़ार के उतार-चढ़ाव से बचाने में मदद करता है, बल्कि यह लंबे समय में धन वृद्धि (Wealth Creation) का बेहतरीन तरीका है. कम लागत, विविधता (Diversification) और औसत लागत कम करने जैसी खूबियों के कारण SIP बाजार टाइमिंग उतार-चढ़ाव से बेहतर साबित हो सकता है.

हैं ना कमाल : SIP के जरिये कुल 38.30 लाख रुपये के निवेश को 5.80 करोड़ रुपये बना गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply