अगर आप शेयर बाजार में निवेश के मौके ढूंढ रहे हैं, तो इन्फोनैटिव सॉल्यूशंस का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज, 28 मार्च 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. कंपनी इस IPO के जरिए 25 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
इन्फोनैटिव सॉल्यूशंस का IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें कुल 3.13 मिलियन शेयर जारी किए जा रहे हैं. इस इश्यू में कोई भी ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है, यानी कंपनी द्वारा जारी किए गए सभी शेयर नए होंगे
50% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 35% खुदरा निवेशकों (Retail Investors) के लिए, और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए आरक्षित किए गए हैं
Infonative Solutions IPO डिटेल
विवरण | जानकारी |
---|---|
IPO क्लोजिंग डेट | 3 अप्रैल 2025 |
इश्यू साइज | 25 करोड़ रुपये (3.13 मिलियन शेयर) |
प्राइस बैंड | 75 रुपये – 79 रुपये प्रति शेयर |
ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) | 79 रुपये (अपर प्राइस बैंड के बराबर) |
शेयर आवंटन तिथि | 4 अप्रैल 2025 संभावित |
लिस्टिंग डेट (BSE SME) | 8 अप्रैल 2025 (संभावित) |
रजिस्ट्रार | Kfin Technologies |
लीड मैनेजर | Share India Capital Services |
ग्रे मार्केट में शेयर का हाल
ग्रे मार्केट में इन्फोनैटिव सॉल्यूशंस Infonative Solutions IPO के अनलिस्टेड शेयर करीब 79 रुपये प्रति शेयर पर स्थिर बने हुए हैं, जो कि इश्यू के अपर प्राइस बैंड के बराबर है. सूत्रों के मुताबिक ग्रे मार्किट में, अभी शेयरों में कोई खास हलचल नहीं दिख रही है.
इन्फोनैटिव सॉल्यूशंस IPO के लिए तीन दिन की सब्सक्रिप्शन विंडो गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 को बंद हो जाएगी, शेयर आबंटन 4 अप्रैल को हो सकती है, इसके बाद स्टॉक लिस्टिंग बीएसई एसएमई पर मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 होने की सम्भावना है.
इन्फोनैटिव सॉल्यूशंस IPO का रजिस्ट्रार और लीड मैनेजर
इस इश्यू का रजिस्ट्रार Kfin Technologies है, जो शेयर आवंटन और निवेश प्रक्रिया को संभालेगा, वहीं, Share India Capital Services इस IPO के लिए एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर की भूमिका निभा रहा है.
इस आईपीओ का उद्देश्य
RHP के अनुसार, कंपनी इस इश्यू से मिली राशि का उपयोग नए प्रोडक्ट, कोर्स और LMS में नए फीचर्स विकसित करने, लैपटॉप खरीदने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने में करेगी, बची हुई राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों और संभावित अधिग्रहणों के लिए किया जाएगा.
कंपनी के बारे में
सितंबर 1998 में स्थापित, इन्फोनैटिव सॉल्यूशंस Infonative Solutions ई-लर्निंग कंटेंट, कोर्सवेयर और अन्य प्रोडक्ट्स के विकास और डिजाइनिंग का काम करती है. कंपनी क्लाउड-बेस्ड लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS) भी उपलब्ध कराती है. यह अपने ग्राहकों के लिए आधुनिक ई-लर्निंग सेवाएं प्रदान करती है, जो उनके व्यवसायिक विकास में सहायक होती हैं.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
30 सितंबर 2024 को समाप्त छह महीनों में, इन्फोनैटिव सॉल्यूशंस ने 11.42 करोड़ रुपये की कुल आय और 3.64 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (PAT) दर्ज किया
वित्त वर्ष 2024 (FY24) में कंपनी की कुल आय 18.07 करोड़ रूप रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष 20.95 करोड़ रुपये की तुलना में 13.7% कम है. हालांकि, शुद्ध लाभ (PAT) 1.45 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 1.06 करोड़ रुपये से 35.6% अधिक है.
यह पढ़ें : निवेश के कई विकल्प, पर बेहतर कौन 1 लाख के एकमुश्त निवेश 5 साल के लिए कहाँ करें
यह पढ़ें : Multibagger Stock : बाप रे बाप, महज 2 साल में 50 हजार बने 2 करोड़

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद