2 महीने में पैसे डबल, 3 महीने में 3 गुना और 1 साल में बना गया करोड़पति

सालभर पहले 2 रुपये से भी कम कीमत वाले एनर्जी स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए निवेशकों को करोड़पति बना दिया

 Ujaas Energy Ltd के शेयर कल बाजार कारोबार में 5 फीसदी ऊपर उठकर  638.70 रुपये के भाव पर आ गए हैं

उजास एनर्जी लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों के पैसे दो महीने में ही डबल कर दिए, इस दौरान शेयर भाव 325 रुपए से 648.50 रुपए हो गए

1 साल पहले कंपनी के शेयर भाव 1.70 रुपए थे,अपने वर्तमान मूल्य के बीच में यह शेयर 38,000% ऊपर उठे

इस दौरान महज 1 लाख रुपये का निवेश करने वाला आज 3.50 करोड़ रुपए से भी अधिक का मालिक बन गया

उजास एनर्जी लिमिटेड का मार्केट कैप करीब 6.91 हजार करोड़ रुपये है यह कंपनी Renewable Energy Sector में कार्य करती है

यह कोई निवेश सलाह नहीं है, शेयर बाजार निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है