SEBI का खास लॉकर प्लान, लावारिस शेयर और म्यूचुअल फंड रहेगा सुरक्षित
आपने डिजिलॉकर के बारे में जरुर सुना होगा, इसका उपयोग भी किया होगा
यहाँ जरुरी दस्तावेज ऑनलाइन तरीके से सुरक्षित रखें जाते हैं
सेबी के लॉकर प्लान के तहत आने वाले दिनों में यहाँ शेयरों और सिक्योरिटी को भी रखा जा सकेगा
डिजिलॉकर सरकार द्वारा समर्थित दस्तावेज स्टोरेज प्लेटफॉर्म है
सेबी ने कहा है डिपॉजिटरी और म्यूचुअल फंड को डिजिलॉकर पर डीमैट और म्यूचुअल फंड होल्डिंग के विवरण उपलब्ध कराने चाहिए.
लावारिश शेयर का निपटारा - लावारिस शेयर वे स्टॉक होते हैं जिन्हें किसी कंपनी द्वारा डिस्ट्रीब्यूट करने के प्रयास के बाद भी शेयरधारकों द्वारा एकत्र नहीं किया गया है.
डीमैट खाते के निष्क्रिय होने या अकाउंट में नया कॉन्टेक्ट अपडटे नहीं होने के कारण ऐसा हो सकता है.
मकसद लावारिस और अज्ञात संपत्तियों को कम करना, और निवेशकों के हितों की रक्षा करते हुए वित्तीय निवेश का सही उत्तराधिकारियों तक सुचारू रूप से हस्तांतरण करना है.