Anthem Biosciences IPO: 27% Profit वाली धमाकेदार लिस्टिंग

Anthem Biosciences IPO 14 से 16 जुलाई तक खुला था 

IPO का प्राइस बैंड 540 रुपये से 570 रुपये, रिटेल निवेश 14,820 रुपये से निवेश कर सकते थे 

IPO को 63.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जिसमे QIB ने सबसे ज़्यादा भरोसा दिखाया

GMP 179 रुपये तक पहुंचा, यानी लिस्टिंग पर हर शेयर पर करीब 179 का संभावित मुनाफा दिख रहा था

Anthem का शेयर 570 रुपये की कीमत पर आया और 723 रुपये पर लिस्ट हुआ, यानी निवेशकों को पहले दिन ही 27% का फायदा मिला

Anthem एक ग्लोबल CRDMO कंपनी है, जो 44 देशों में 425 से ज्यादा बायोटेक और फार्मा कंपनियों को सेवाएं देती है

कंपनी के IPO में ADIA, ICICI MF, HDFC MF जैसे दिग्गज एंकर निवेशकों ने भरोसा दिखाया और बड़ा निवेश किया

Anthem का बिज़नेस मॉडल मजबूत है और लॉन्ग टर्म में अच्छी ग्रोथ व मुनाफे की संभावना है