Aggressive Hybrid Fund - 20 साल में 2 लाख का निवेश हुआ 21 लाख
Nippon India Aggressive Hybrid Fund में लंबे समय तक निवेश करने वालों को जबरदस्त रिटर्न मिला है
म्यूचुअल फंड में तेजी से पैसा बढ़ने का मुख्य कारण पावर आफ कम्पाउंडिंग है
इस फंड के जरिये 65% से 80% निवेश इक्विटी में और 20% से 35% डेट इंस्ट्रूमेंट्स (जैसे बॉन्ड) में होता है
Reliance Industries, Infosys, Axis Bank, NTPC SBI, Mahindra & Mahindra आदि इस फंड के पोर्टफोलियो में शामिल है
इस योजना से 20 साल में 12.44% सालाना कम्पाउंड रिटर्न मिला है
यानि 20 साल में 2 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 21 लाख रुपये से भी ज़्यादा हो जाता