Parag Parikh Flexi Cap Fund - Direct Plan में SIP से बने 26,57,796 रुपये 

इस योजना की शुरुवात साल 2013 में हुई थी

पिछले 12 सालों में इस योजना से एसआईपी निवेश पर सालाना 20.21 फीसदी का रिटर्न दिया है

अगर इस योजना में 12 साल पहले 5000 रुपये की एसआईपी करते तो अब तक 26,57,796 रुपये का कार्पस तैयार हो जाता

इस दौरान योजना में कुल 7 लाख 20 हजार का निवेश होता

इस फंड में 1000 रुपये से SIP और एकमुश्त निवेश किया जा सकता है

यह योजना फ्लेक्सी कैप कैटेगरी की सबसे बडी योजना है AUM 1,10,392  करोड़

पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड का एसेट एलोकेशन है 77.7% इक्विटी, 19.45% डेट, 0.43% रियल एस्टेट और 2.43% कैश

पराग पारेख फ्लेक्सी कैप फंड HDFC Bank, Maruti Suzuki, Meta, Microsoft, Amazon, Infosys, Cipla जैसी बड़ी कंपनियों में निवेश करता है.