इन शेयरों में साल भर के अंदर होगा तगड़ी कमाई, ये रहे टारगेट प्राइज
ब्रोकरेज फर्म द्वारा 5 शेयरों को खरीदनें की सलाह दी गयी है
इन शेयरों में सालभर के अंदर 45 फीसदी तक का रिटर्न कमाया जा सकता है
ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर को खरीद का सलाह देते हुए 900 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है
ब्रोकरेज शेयरखान ने REC Share पर 535 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने Kalpataru Projects International शेयर खरीदारी की राय दी है. Share Price Target 1570 रुपए होगा
Transport Corporation of India के शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए 1400 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है
ब्रोकरेज कंपनी ने Arvind Smartspaces के शेयर पर Buy की रेटिंग देते हुए 973 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
शेयर बाजार निवेश जोखिमों के अधीन है
10.8 लाख का एकमुश्त निवेश व 3000 रुपये की SIP
Learn more