6 महीने में पैसे डबल वाला Tyre Stock, अभी और भरेगा उड़ान
कल बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, हालांकि PCBL Ltd के शेयर में 2 फीसदी बढ़त देखने को मिली
ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल के अनुसार जल्द ही यह स्टॉक 635 रुपये के भाव को टच करेगा
बता दें की पिछले 6 महीने कंपनी के शेयर ने लगभग 100 फीसदी का रिटर्न दिया है
5 दिन में PCBL स्टॉक करीब 10 फीसदी ऊपर उठ चूका है
इस स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 584 रुपए, 52 वीक का लो लेवल 209 रुपए है
वित्त वर्ष 2025 सितम्बर तिमाही में टैक्स पे करने के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 123.45 करोड़ रुपये रहा
बात करें कंपनी के मार्केट कैप की तो 17725.60 करोड़ रुपए है