1 लाख बना 2 करोड़, मात्र 21 साल में 

मल्टीबैगर पेनी स्टॉक की लिस्ट में GE Vernova T&D India share के शेयर का नाम भी शामिल है

इस शेयर ने अपने शेयरधारकों को सब्र और संयम का बेहतरीन फल दिया है.

21 साल में जीई वर्नोवा के शेयर 7 रुपये के भाव से बढ़कर 1,427 रुपये तक चले गए हैं

इस अवधि में शेयर ने 19,900 प्रतिशत का रिटर्न दिया है

किसी निवेशक ने 21 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 2 करोड़ रुपये हो जाती

पिछले पांच सालों में यह शेयर 1000 प्रतिशत से ज़्यादा चढ़ा है.

हालांकि, पिछले छह महीनों में 13.96 प्रतिशत और एक महीने में 18.50 प्रतिशत से अधिक गिर चुकी है

इस साल यह शेयर 2045 रुपये के हाई से 31 प्रतिशत गिरकर 1427 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है.