SBC Exports Ltd : 2 शेयरों पर 1 बोनस शेयर देगा
एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड अपने निवेशकों को इससे पहले 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है
बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है
बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 10 मार्च रखी गई है
कंपनी ने साल 2022 में 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था
इसके बाद साल 2025 में कंपनी ने 2 शेयरों पर एक बोनस शेयर दिया था
एसबीसी एक्सपोर्ट्स ने अपने निवेशकों को साल 2023 और 2024 में डिविडेंड भी दिया है
शुक्रवार को एसबीसी एक्सपोर्ट्स लिमिटेड का शेयर 2.83 फीसदी या 0.57 रुपये की बढ़त के साथ 20.71 रुपये पर बंद हुआ है
शेयर का 52 वीक हाई 37.80 रुपये है और 52 वीक लो 16.54 रुपये है
कंपनी का मार्केट कैप 657.46 करोड़ रुपये है