18 साल के लिए हर महीने 3000 रुपये की SIP करुं तो कितना मिलेगा
बाजार में कई बार भयंकर गिरावट आयी है, एसआईपी निवेश पर इसका तगड़ा असर हुआ
परन्तु वो कहते हैं ना, जब तक निवेश आपके पोर्टफोलियो में हैं लाभ हानि भूल जाइये
जिस दिन आप अपना निवेश निकालते हैं, उस दिन तय कीजिये की आप फायदे में हैं या नुकसान में
लम्बे समय तक अच्छे फंड में निवेश से फायदा मिलता है
जितना ज्यादा समय, उतना कम्पाउंडिंग का फायदा
अगर आप हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं और 12 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 22 लाख 96 हजार रुपया बना लेंगें
वहीं अगर आपको 15 फीसदी तक सालाना रिटर्न मिलता है तो 33 लाख 12 इकठ्ठा हो जायेगा
इस दौरान आपका कुल जमा 6 लाख 48 हजार रुपये ही होगा
याद रखें बाजार निवेशक रिस्की है, इसके आलावा आपको कैपिटल गेन टैक्स भी देना होता है