LIC Best Policy : 2,250 रुपये जमा करने पर मिलेंगें 15 लाख 60 हजार

अगर आप अपने परिवार के सिक्योरिटी के लिए एक बढ़िया जीवन बीमा (Life Insurance) प्लान ढूंढ रहे हैं तो जीवन लक्ष्य (कन्यादान पॉलिसी) में निवेश कर सकते हैं

LIC की कन्यादान पॉलिसी इस तरह डिजाइन है की इसका बेहतर लाभ लेने के लिए एक पिता को पॉलिसी खरीदनी चाहिए

निवेश करने के लिए न्यूनतम अवधि 13 वर्ष और अधिकतम अधितम अवधि 25 वर्ष है

इस पॉलिसी के तहत कम से कम 2 लाख का जीवन बीमा ले सकते हैं अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.

उम्र की बात करें तो 18 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम के उम्र के व्यक्ति द्वारा LIC कन्यादान पॉलिसी में निवेश किया जा सकता है.

अगर आप एलआईसी कन्यादान पॉलिसी में 6 लाख का बीमा कवर लेते हैं तो प्रति माह प्रीमियम 2,250 रुपये पे करने होंगें

इसे आप तिमाही 6,749 रुपये, छमाही 13,349 रुपये और सालाना 26,403 रुपये के साथ भी शुरु कर सकते हैं.

इस प्रकार कुल 5,68,917 रुपये के टोटल प्रीमियम पर आप 15,60,000 रुपये मैच्योरिटी प्राप्त कर लेंगें

भारतीय जीवन बीमा LIC का जीवन लक्ष्य (कन्यादान पॉलिसी) एक गारंटेड रिटर्न पॉलिसी है, याद रखें यह केवल निवेश नहीं बल्कि बीमा और निवेश है.

बारीकी से समझने के लिए इस लिंक पर जाएँ