यह फार्मा, हेल्थकेयर और संबद्ध थीम आधारित एक ओपन इंडेड म्यूचुअल फंड योजना हैं
यह NFO 6 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 20 दिसंबर को बंद होगा, अलॉटमेंट डेट से 5 दिन के भीतर यह पुनर्बिक्री के लिए फिर से खुलेगी
एकमुश्त और SIP निवेश के लिए न्यूनतम आवेदन राशि 500 रुपये है और उसके बाद SIP निवेश के लिए न्यूनतम छह किश्तों के साथ 1 रुपये के मल्टीपल में है.
इस योजना को BSE Healthcare Total Return Index (TRI) के खिलाफ बेंचमार्क किया गया है
इस योजना के लिए फंड मैनेजर निमेश चंदन, सोरभ गुप्ता और सिद्धार्थ चौधरी, संयुक्त रुप से होंगें
बात करें इस स्कीम में एग्जिट लोड चार्ज की तो अगर आप 3 महीने के अंदर अपना निवेश निकालते हैं तो 1% एग्जिट लोड चार्ज देना होगा, 3 महीने के बाद चार्ज नहीं है
यह योजना 80 से 100 फीसदी निवेश इक्विटी व इक्विटी संबंधित सिक्यॉरिटीज में करेगा, जिसमे फार्मा, हेल्थकेयर और संबद्ध कंपनियों के शेयर्स शमिल है