म्यूचुअल फंड के नियमों में बड़ा बदलाव, देखें निवशकों पर क्या होगा असर
दरअसल यह बदलाव म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए अच्छी और फायदेमंद है
अब एसआईपी बंद करने के लिए 3 दिन पहले आवेदन करना होगा, फंड हॉउस इसे T+2 दिनों में पूरा करेगी
इससे पहले 10 दिन पहले आवेदन करना पड़ता था, इतने दिन पहले बैंक बैलेंस समझना मुश्किल था, कई बार जुर्माना लगता था
परन्तु अब कंपनियों को 2 दिन में ही ऑटो डेबिट बंद करना होगा, पहली बार क़िस्त स्कीप पर निवेशक को तुरंत जानकारी देनी होगी
इस बदलाव से निवेशकों का यह फायदा होगा की उन्हें बिना जुर्माना के कभी भी अपनी एसआईपी रोकने का फायदा मिलेगा
निवेशक फंड की कमी, ख़राब योजना, सेवा की परेशानी, नयी योजना में निवेश आदि कारणों से एसआईपी रोक सकते हैं
बाजार लगातार धरासायी, बावजूद चट्टान की तरह मजबूत 5 फंड
Learn more