कंपनी का नेट प्रॉफिट है 1083 करोड़ रुपए, एक्सपर्ट राय में खरीद ले शेयर
बाजार विशेषज्ञों की मानें तो Bharat Electronics Ltd के शेयर में बढ़िया रिटर्न के संकेत हैं, पिछले 6 कारोबारी सत्र से स्टॉक में तेजी बरक़रार है
BSE स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर्स का वर्तमान मूल्य 313.60 रुपये है
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बाई रेटिंग देते हुए 350 रुपये का टारगेट प्राइज सेट किया है
बात करें 2024 सितम्बर तिमाही की तो कंपनी का कंसोलिडेटेड टोटल इनकम 4762 करोड़ रुपए है
वहीं इनकम टैक्स देने के बावजूद कंपनी का नेट प्रॉफिट 1083 करोड़ रुपए है.
बीते 1 साल में कंपनी के शेयर्स ने लगभग 100 फीसदी का मुनाफा कराया है
बात करें कंपनी के कारोबार की तो EVM से लेकर के मिसाइल सिस्टम, नेवल सिस्टम, डिफेंस कम्युनिकेशन, जैसे प्रॉडक्ट का निर्माण करती है
भारत इलेक्ट्रानिक्स कंपनी के स्टॉक 53 सप्ताह में सबसे अधिक 340 रुपए और सबसे नीचे 151 रुपए तक गए हैं
शेयर बाजार में वित्तीय जोखिम शामिल है, निवेश से पहले जोखिम का आंकलन करें