निवेशकों की लगी लॉटरी, 1 लाख लगाने वाले बने 44 लाख के मालिक 

एक साल पहले जो शेयर 5 रुपये से भी कम का था, आज 200 रुपये से पार हो चूका है

हम बात कर रहे हैं Aayush Wellness Ltd की जो वर्तमान में 203 रुपये के मूल्य पर है

एक समय इस शेयर की गिनती पेनी स्टॉक में थी, जोकि काफी जोखिम भरे होते हैं

क्योंकि पेनी स्टॉक का वॉल्यूम कम होता है और इनकी कीमतों में उतार चढाव भी अधिक होती है

परन्तु कुछ महीने से इस स्टॉक ने गजब की तूफानी तेजी पकड़ी है

5 साल तक के निवेश अवधि में निवेशक महज 1 लाख के निवेश में करोड़पति बनने के कगार पे पहुंच गए

1 साल में 4270% रिटर्न देते हुए इस स्टॉक ने 1 लाख के निवेश को 44 लाख बना दिया

एक महीने में 45 और 6 महीने में 566 फीसदी की उछाल इस स्टॉक में आयी है  

शेयर बाजार निवेश, वित्तीय जोखिमों के अधीन है