इस शेयर से मिलेगा प्रति शेयर 480 रुपये का मुनाफा 

हम बात कर रहे हैं Unimech aerospace and manufacturing lPO की जो सब्सक्रिप्शन के लिए 23 दिसम्बर से खुलने वाला है

आईपीओ सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख 26 दिसम्बर है 

ग्रे मार्केट में Unimech aerospace and manufacturing lPO, 480 रुपये में उपलब्ध है 

आईपीओ का प्राइज बैंड 745 से 750 रुपये प्रति शेयर है 

यह आईपीओ लिस्टिंग पर 61 फीसदी से अधिक मुनाफे का संकेत दे रहा है 

खुदरा निवेशकों के लिए मिनिमम निवेश 14,915 रुपये है 

इस स्टॉक की लिस्टिंग 31 दिसम्बर को NSE और BSE पर होगी 

शेयर बाजार निवेश जोखिमों के अधीन है