म्यूचुअल फंड और रियल स्टेट, निवेश के लिए कौन सा बेहतर
रिटर्न
म्यूचुअल फंड का औसतन रिटर्न 12 से 14 प्रतिशत है, वहीं रियल स्टेट का रिटर्न 6 से 10 प्रतिशत
जोखिम
म्यूचुअल फंड में बाजार से जुड़ा जोखिम है परन्तु इसे फंड विविधीकरण, अलग-अलग कैटेगरी में निवेश करके कम किया जा सकता है, रियल स्टेट में स्थान, सरकार की नीतियों और प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ा जोखिम
टैक्स
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस टैक्स दोनों पर लागू है जोकि 12.5 प्रतिशत है, डिपेंड करता है की आप कितने समय के लिए निवेश करते हैं
पूंजी की आवश्यकता
म्यूचुअल फंड में एसआईपी के माध्यम से निवेश 100, 500 से शुरु किया जा सकता है, परन्तु रियल स्टेट के लिए अधिक पूंजी चाहिए
तरलता
म्यूचुअल फंड रियल स्टेट के मुकाबले अधिक तरल है इसे कभी भी रिडीम किया जा सकता है, रियल स्टेट को बेचने में समय लग सकता है
टॉप 5 मिडकैप फंड जिसे इस माह निवेश के लिए चुना जा सकता है